OLA, Ather को मिलेगी कड़ी टक्कर, इस कंपनी ने अब तक बेच डाले 100000 इलेक्ट्रिक स्कूटर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 20 फ़रवरी 2024 (17:34 IST)
OLA, Ather को जॉय ई-बाईक (joy e-bike) लगातार टक्कर दे रही है। जॉय ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाले निर्माता वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एंड मोबिलिटी लिमिटेड ने देश में 100,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया।
 
कंपनी ने वड़ोदरा स्थित अपने विनिर्माण संयंत्र से 100,000 वीं यूनिट मीहोस को रोल आउट करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने यहा जारी बयान में कहा कि 2016 में इस ब्रांड के रूप में स्थापित कंपनी को 2019 में डब्ल्यूआईएमएल का नया नाम दिया गया, कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइकसायकिल में पहली प्रोडक्ट कैटेगरी के लॉन्च के साथ अपनी मोबिलिटी यात्रा शुरू की।
 
शेयर बाजार में सूचीबद्ध भारत की पहली ईवी कंपनी के रूप में डब्ल्यूआईएमएल ने 2018 में अपने पहले लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर बटरफ्लाई को लॉन्च किया। वर्तमान में कंपनी के पास 750 टचपॉइन्ट्स के नेटवर्क के साथ 10 मॉडल का पोर्टफोलियो है, जिसमें हाई स्पीड एवं लो स्पीड वेरिएन्ट शामिल है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी