वर्ष 2011 बॉलीवुड के कई दिग्गजों को हमसे छीन ले गया। देव आनंद और शम्मी कपूर जैसे सुपरस्टार जहां हमसे बिछड़ गये तो संगीत जगत की दो हस्तियां जगजीत सिंह और भूपेन हजारिका की भी अब यादें शेष हैं। लेकिन अपने कामों से मनोरंजन जगत के ये लोग उनके प्रशंसकों की यादों में हमेशा जिंदा रहेंगे।
12 अप्रैल : सचिन भौमिक (80) : लेखक (130 से ज्यादा फिल्मों में लेखन कार्य, प्रमुख फिल्में- एन इवनिंग इन पेरिस, ब्रह्मचारी, जानवर, गोलमाल, आराधना, करण अर्जुन, कोई मिल गया, कृष, खलनायक)
6 जुलाई : मणिकौल (67), निर्देशक (उसकी रोटी (1970), आषाढ़ का एक दिन (1971), दुविधा (1973) जैसी चर्चित फिल्में बनाईं)
7 जुलाई : रसिका जोशी (39) अभिनेत्री (मालामाल वीकली, भूलभुलैया, वास्तुशास्त्र)
18 जुलाई : बीडी गर्ग (87), 50 वृत्तचित्रों का निर्देशन
14 अगस्त : शम्मी कपूर (79) (कश्मीर की कली, जंगली, तुमसा नहीं देखा, जानवर, ब्रह्मचारी, बदतमीज, पगला कहीं का जैसी कई हिट फिल्में दीं)
21 अगस्त : शानदार अमरोही (68) (कमाल अमरोही के बड़े बेटे, रजिय सुल्तान में छोटा-सा रोल)