अमिताभ बच्चन की आने वाली हैं 7 धांसू फिल्में

अमिताभ बच्चन को काम करते रहना पसंद है। इस उम्र में उनकी ऊर्जा, काम के प्रति लगन और मेहनत युवाओं पर भारी है। हाल ही में अमिताभ ने बताया कि वे इस समय कितनी फिल्मों में काम कर रहे हैं। 
 
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान 
अमिताभ की यह आने वाली फिल्म है जो दिवाली पर रिलीज हो रही है। इसमें वे और आमिर खान पहली बार साथ नजर आएंगे। 
 
बदला 
सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित फिल्म 'बदला' की शूटिंग वे पूरी कर चुके हैं। इसमें उनके साथ तापसी पन्नू और अमृता सिंह हैं। 


 
झुण्ड 
मराठी ब्लॉकबस्टर 'सैराट' बनाने वाले नागराज मंजुले के साथ बिग बी 'झुण्ड' नामक फिल्म करने जा रहे हैं। केबीसी की शूटिंग खत्म होते ही वे इस फिल्म की शूटिंग आरंभ करेंगे। 
 
ब्रह्मास्त्र 
करण जौहर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' वे कर रहे हैं जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हैं। यह फिल्म अयान मुखर्जी निर्देशित कर रहे हैं। 

 
आंखें 2 
अनीस बज़्मी के निर्देशन में वे 'आंखें 2' शूटिंग शुरू करने वाले हैं। 
 
रूमी जाफरी की फिल्म 
लेखक और निर्देशक रूमी जाफरी के निर्देशन में भी अमिताभ एक अनाम फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। 
 
स्टॉफ मेम्बर की फिल्म 
अमिताभ अपने स्टॉफ मेम्बर की भी एक फिल्म शुरू करने वाले हैं ताकि उसकी मदद हो सके। इस फिल्म में उनका रोल छोटा होगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी