बागी 2, बाहुबली, जंगल बुक जैसी फिल्में पिछले कुछ सालों में अप्रैल में ही प्रदर्शित हुई हैं और बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों ने आय के नए कीर्तिमान बनाए हैं।
इन सिनेमाघर वालों को बी-सी ग्रेड फिल्में चलानी पड़ रही हैं, लेकिन अब इस तरह की फिल्मों से कमाई तो छोड़िए, बिजली का खर्चा भी नहीं निकलता।
17 अप्रैल को करण जौहर की फिल्म 'कलंक' का प्रदर्शन होने जा रहा है। वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और माधुरी दीक्षित जैसे सितारे इस फिल्म में हैं। माना जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जोरदार ओपनिंग लेगी।