BOX OFFICE पर सनी लियोन की असलियत दिखाता रिपोर्ट कार्ड

सनी लियोन को इंटरनेट सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है शायद इस वजह से फिल्म वालों के बीच उनकी डिमांड रहती है। उन्हें फिल्में भी मिल रही हैं। हालांकि बड़े बैनर्स ने उनसे दूरी बना रखी है और बड़े सितारे सनी के साथ काम करने के लिए राजी नहीं हैं। सनी की जितनी धूम है उनकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन उतना अच्‍छा नहीं है। यहां हम चर्चा करेंगे उन हिंदी फिल्मों की जिनमें सनी लियोन ने लीड रोल निभाए हैं। 
 
जिस्म 2 (2012)
जिस्म 2 से सनी लियोन ने हिंदी फिल्मों में अपना सफर शुरू किया। फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीद थी और अपेक्षा पर यह फिल्म खरी नहीं उतरी। कुल मिलाकर यह फिल्म सेमी हिट रही। 

 
 
 

जैकपॉट (2013)
जैकपॉट ऐसी फिल्म थी जिसे डूबने से सनी तो छोड़िए नामी कलाकार भी बचा नहीं सकते थे। फिल्म को ढंग की ओपनिंग भी नहीं लगी और यह फिल्म फ्लॉप रही।  
 
 

रागिनी एमएमएस 2 (2014)
यह सनी लियोन के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है। सफलता का श्रेय भी सनी को मिला और फिल्म को हिट करार दिया। 
 
 

एक पहेली लीला (2015)
सनी की अदाएं फिल्म को कामयाबी नहीं दिला सकी। 'एक पहेली लीला' बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन कर पाई। 
 
 

कुछ कुछ लोचा है (2015) 
बुरी तरह फ्लॉप रही। सनी लियोन और राम कपूर की बेमेल जोड़ी को दर्शकों ने नकार दिया। फिल्म भी बुरी थी। 
 
सनी की कुल जमा पांच फिल्मों में से एक हिट, एक सेमी हिट, एक औसत और दो फ्लॉप रही। रिकॉर्ड बुरा नहीं है, लेकिन जिस बड़ी धमाकेदार सफलता की उम्मीद सनी से है वैसी सफलता उन्हें नहीं मिली। साबित होता है कि जिसे सबसे ज्यादा खोजा जाए उसकी फिल्म के टिकट भी दर्शक खरीद ले। इंटरनेट पर सनी को क्यों खोजा जाता है ये बात किसी से छिपी नहीं है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें