दंगल... 400 करोड़ की‍ मंजिल क्या कुछ कदम रह जाएगी दूर?

आमिर खान की दंगल के प्रचार में पिछले कुछ दिनों से तेजी आई है। ये सब इसलिए किया जा रहा है ताकि 'दंगल' 400 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच जाए तथा सौ, दो सौ और तीन सौ करोड़ क्लब की तरह चार सौ करोड़ क्लब की पहली फिल्म आमिर खान की ही बने। 

दंगल ने 16 जनवरी तक भारत में 371.48 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। 400 करोड़ के आंकड़े से यह फिल्म लगभग 28 करोड़ दूर है। दंगल के पास ज्यादा समय नहीं है। 17 तारीख से गिना जाए तो 24 जनवरी तक का 8 दिन का समय है। 25 को 'काबिल' और 'रईस' प्रदर्शित हो जाएगी और कई शहर और सिनेमाघरों से दंगल बाहर हो जाएगी। मुंबई, दिल्ली, कोलकाता जैसे बड़े शहरों में जरूर यह फिल्म चलेगी, लेकिन शो की संख्या बहुत कम हो जाएगी। ऐसे में दंगल का चार सौ करोड़ तक पहुंचना थोड़ा मुश्किल है या वक्त ज्यादा लग सकता है। 


 
बचे आठ दिनों में शनिवार और रविवार के दिन शामिल हैं। पिछले शनिवार और रविवार मिलाकर दंगल ने 8.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और वीकेंड का कलेक्शन लगभग दस करोड़ रुपये था। अपने पांचवें वीकेंड पर फिल्म यदि एक बार दस करोड़ रुपये का कलेक्शन और बचे पांच दिनों में आठ करोड़ का कलेक्शन करती है तो आठ दिन में कुल 18 करोड़ रुपये का कलेक्शन होगा। इस तरह से 24 जनवरी तक फिल्म 390 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच जाएगी। बचे दस करोड़ हासिल करने के लिए फिल्म को लंबा सफर तय करना होगा। 
 
संभव है कि फिल्म के निर्माता द्वारा रिकॉर्ड के लिए कुछ शहरों में फिल्म को कम शो में चलाया जाए। ऐसे में लंबा सफर फिल्म को तय करना होगा। उम्मीद तो है कि दंगल चार सौ करोड़ तक पहुंच जाएगी, लेकिन इसके लिए इंतजार लंबा हो जाएगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें