बता दें कि 'मधुबन' गाने को लेकर मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी दी थी सनी लियोनी इस गाने के लिए माफी मांगे और गाने को 3 दिनों के अंदर वापस ले लें वरना उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जिसके बाद 'मधुबन' गाने को प्रोड्यूस करने वाले सारेगामा ने एक बयान जारी करके मधुबन गाने का नाम और लिरिक्स बदलने का कहा है। नया गाना अगले 3 दिनों में सभी प्लेटफार्म पर पुराने गाने से रिप्लेस कर दिया जाएगा।