महाभारत के लिए आमिर ने चुना प्रभास को, द्रौपदी के लिए भी हीरोइन फाइनल

Webdunia
आमिर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' है जिसकी चर्चा पिछले कुछ महीनों से लगातार हो रही है। एक ही फिल्म में महाभारत को समेटना बेहद मुश्किल है इसलिए आमिर इस पर तीन फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। आमिर से जुड़े सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों आमिर ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। पेश है फिल्म से जुड़े 5 फैसले: 


 
1) आमिर खान ने इस‍ फिल्म के लिए प्रभास से सम्पर्क किया है। 'बाहुबली' में प्रभास ने जिस तरह से अभिनय किया है उससे आमिर खान बेहद प्रभावित हुए हैं। वे प्रभास को हर हाल में 'महाभारत' से जोड़ना चाहते हैं। प्रभास क्या रोल निभाएंगे इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार अर्जुन की भूमिका प्रभास निभा सकते हैं। 

2) इस फिल्म के लिए बेहद काबिल निर्देशक की जरूरत है और आमिर यह बागडोर एसएस राजामौली को सौंपना चाहते हैं। राजामौली बड़े बजट की फिल्म को अच्छे से निर्देशित कर सकते हैं और हम उनकी प्रतिभा से वाकिफ भी हैं। राजामौली भी महाभारत पर फिल्म बनाने की अरसे से सोच रहे हैं। आमिर का मानना है कि क्यों न वे और राजामौली मिलकर फिल्म बनाएं। आमिर और राजामौली मिल जाते हैं तो यह शानदार फिल्म बन सकती है। 

3) आमिर खान भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगे। कर्ण या कृष्ण की भूमिका निभाने की ख्वाहिश वे अरसे से पाले हुए हैं। संभवत: वे फिल्म में कृष्ण बनेंगे ताकि 'महाभारत' के तीनों पार्ट में अभिनय कर सकें। 

4) द्रौपदी के किरदार के लिए दीपिका पादुकोण को फाइनल किया गया है। जिस तरह से 'पद्मावत' में दीपिका ने अभिनय किया है उससे आमिर बेहद प्रभावित हैं। उनका मानना है कि दीपिका इस रोल के लिए परफेक्ट रहेंगी। 

5) तीन फिल्मों का बजट एक हजार करोड़ रुपये रहेगा। खबर है कि रिलायंस एंटरटेनमेंट आमिर की 'महाभारत' में पैसा लगाने के लिए तैयार हो गया है। अब सभी को इंतजार है कि इस फिल्म की घोषणा तुरंत हो। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख