मूवी कैलेंडर मार्च 2024: शैतान, द क्रू, योद्धा जैसी फिल्में हो रही हैं रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर रहेगा परीक्षा का साया

समय ताम्रकर
बुधवार, 28 फ़रवरी 2024 (06:45 IST)
मार्च के महीने में अक्सर स्टूडेंट्स की परीक्षा होती है या फिर वे पढ़ाई में व्यस्त होते हैं। स्कूल-कॉलेज में परीक्षा का माहौल रहता है। ये वर्ग सिनेमाघर से दूरी बना लेता है जबकि सिनेमा देखने वालों में ज्यादातर कॉलेज स्टूडेंट ही रहते हैं। छोटे बच्चे भी परीक्षा के कारण घर रहते हैं और उनके माता-पिता भी सिनेमाघर से तौबा कर लेते हैं। लिहाजा मार्च के महीने में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कम रहते हैं और प्रोड्यूसर अपनी फिल्मों को रिलीज करने से घबराते हैं। इस बार मार्च में रमजान का महीना भी रहेगा, जिसका असर भी बिजनेस पर रहेगा। 
 
इतना माहौल विपरीत रहने के बाद भी मार्च में कई फिल्में रिलीज हो रही हैं। हालांकि बड़े सितारों की कम हैं, लेकिन कुछ ऐसी फिल्में जरूर हैं जो चर्चा में हैं और जिनको लेकर दर्शकों में उत्सुकता है। 
मार्च में रिलीज होने वाली सभी फिल्मों की लिस्ट 

1 मार्च
8 मार्च 
15 मार्च 
22 मार्च 
29 मार्च 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख