प्रभास की आने वाली फिल्में एक्शन से भरपूर नजर आ रही हैं और इसको लेकर उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं। इनमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। चाहे बाहुबली: द बिगिनिंग हो या बाहुबली 2: द कन्क्लूजन या साहो, अभिनेता के एक्शन अवतार को हमेशा जनता ने पसंद किया है।
अपनी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर भारी संख्या में कमाई के साथ, प्रभास उद्योग के सबसे भरोसेमंद स्टार हैं, और यह अनदेखा करना मुश्किल है कि वह एकमात्र ऐसे स्टार हैं जिन्होंने 4 अखिल भारतीय फिल्में दी हैं। आइए नजर डालते हैं एक्शन फिल्मों पर जिनमें प्रभास का दमदार और हाइ ऑक्टेन एक्शन देखने को मिलेगा।
3) प्रोजेक्ट के
यह प्रभास का पहला प्रोजेक्ट है जो पैन-इंडिया से पैन-वर्ल्ड तक जाएगा। यह एक साइंस-फिक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसकी शूटिंग प्रभास फिलहाल कर रहे हैं। यह फिल्म न केवल भारतीय भाषाओं जैसे तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में बल्कि अंग्रेजी में भी रिलीज होगी।
4) स्पिरिट
हालांकि, फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह प्रभास की 25वीं फिल्म होने जा रही है और इसे संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा।