165 करोड़ की लागत
इस फिल्म को लगभग 140 करोड़ रुपये में बनाया गया है, जिसमें सलमान खान की फीस शामिल नहीं है। इससे ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितनी महंगी फिल्म है। सलमान खान फिल्म के मुनाफे में से हिस्सा लेंगे। 25 करोड़ रुपये का बजट प्रचार पर रखा गया है। इस तरह से फिल्म की कुल लागत 165 करोड़ रुपये के आसपास आती है।
सैटेलाइट राइट्स की कीमत सलमान को
फिल्म के सैटेललाइट राइट्स लगभग 70 करोड़ रुपये में बिकेंगे, लेकिन यह रकम सलमान खान को जाएगी। सलमान का एक चैनल से करार है और उनकी फिल्में इसी चैनल पर दिखाई जाती है। इसके बदले में मिलने वाली रकम सलमान को मिल जाती है।
हिट होने के लिए चाहिए 200 करोड़
लगभग 30 करोड़ रुपये फिल्म को म्युजिक राइट्स और 35 करोड़ रुपये फिल्म को अन्य राइट्स बेचकर मिले हैं। फिल्म को हिट होने के लिए 200 करोड़ रुपये का बिजनेस भारत से करना होगा, जो कि बहुत मुश्किल नहीं है।