निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म का बजट लगभग 15 करोड़ रुपए हैं। इस कम बजट फिल्म ने कई बिग बजट फिल्मों को पछाड़ दिया है। फिल्म जल्द ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली है। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और पुनीत इस्सर जैसे कलाकार मौजूद है। आइए जानते हैं इस फिल्म में काम करने के लिए कलाकारों को कितनी फीस मिली...