फिल्म में अभिषेक बच्चन की पत्नी का किरदार निम्रत कौर निभा रही हैं। वहीं आईपीएस ऑफिसर के किरदार में यामी गौतम नजर आएंगी। फिल्म को तुषार जलोटा निर्देशित किया है। बतौर निर्देशक तुषार की ये पहली फिल्म है। दसवीं को स्त्री, बाला जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 7 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।