आँखों पर पट्टी बाँध चलती ट्रेन से कूदे संजय दत्त

PR

एक्शन और एडवेंचरस फिल्म ‘लक’ में खतरनाक एक्शन दृश्यों की भरमार है। बात की जाए सबसे खतरनाक और खास दृश्य की। संजय दत्त अपनी आँखों पर पट्टी बाँधकर चलती ट्रेन से कूदने के बाद रेल की पटरियाँ 6 ट्रेनों के बीच पार करते नजर आने वाले हैं।

संजय का अच्छा लक
इस बारे में फिल्म के निर्देशक सोहम बेहतर बता सकते हैं। वे कहते हैं ‘हमारी फिल्म में केवल एक्शन दृश्य दिखाना है, इसलिए एक्शन नहीं है। जिस एक्शन दृश्य की आप बात कर रहे हैं, उसमे संजय दत्त के अच्छे लक की बात की गई है। संजू बाबा तीन अन्य लोगों के साथ आँखों पर पट्टी बाँध कर पटरियाँ पार करते हैं और इस बीच 6 ट्रेन आती हैं, पर उन्हें कुछ नहीं होता है। उनकी आँखों पर पट्टी बँधी हुई है। हाथ पीछे की तरफ बँधे हुए हैं। वे एक चलती ट्रेन से कूदते हैं और फिर रेल की पटरियाँ पार करते हैं। यह संजय के किरदार का परिचय वाला दृश्य है।‘

डेढ़ करोड़ रुपए का खर्चा
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए सोहम कहते हैं ‘हमने इस दृश्य को फिल्माने के लिए केबल वगैरह का इंतजाम किया था, पर संजय दत्त ने कहा कि वे खुद इस दृश्य को करना चाहेंगे और उन्हें सुरक्षा के साधनों की जरूरत नहीं है। इस दृश्य को मुंबई में फिल्माना संभव नहीं था, इसलिए हमने गोआ में इसे फिल्माया। पाँच दिनों में पाँच ट्रेनों के उपयोग के साथ यह महँगा दृश्य फिल्माया गया। डेढ़ करोड़ रुपए सिर्फ इसी दृश्य को फिल्माने में खर्च हुआ। रेल अधिकारियों ने हमे काफी सहायता की।‘

कलेजा मुँह में आ गया
संजय दत्त इस दृश्य के बारे में कहते हैं ‘मैंने लंबे समय से इस तरह के एक्शन दृश्य की शूटिंग नहीं की थी। जब अवसर सामने आया तो मैंने निर्णय लिया कि मुझे ही यह करना है। पहले तो मैं नर्वस था, पर एक बार ट्रेन से छलाँग लगा दी तो फिर हम सब सरपट भागते रहे। कलेजा मुँह में आ रहा था, लेकिन सब कुछ सही ढंग से हो गया।‘

वेबदुनिया पर पढ़ें