ओम पुरी के बारे में 25 रोचक जानकारियां

समय ताम्रकर
1)  18 अक्टूबर 1950 को पटियाला में जन्मे ओमपुरी का पूरा नाम ओम राजेश पुरी था। पंजाबी परिवार में जन्मे ओमपुरी के पिता भारतीय रेल्वे और आर्मी में काम करते थे। 

2) ओमपुरी ने फिल्म इंडस्ट्री में लगभग चालीस वर्ष काम किया मराठी फिल्म 'घासीराम कोतवाल' (1976) से उन्होंने अपना करियर शुरू किया था।

3) ओमपुरी ने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्युट ऑफ इंडिया से ग्रेज्युएशन किया। 

4) जब नसीर के साथ ओम पुरी ने इस इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया तो फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी ने उन्हें देख मुंह बनाते हुए कहा था कि कैसे-कैसे लोग हीरो बनने चले आते हैं। 

5) ओमपुरी और नसीरूद्दीन शाह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में बैचमेट थे। दोनों की दोस्ती 40 साल से अधिक समय तक रही। नसीर ने कई बार ओमपुरी की आर्थिक रूप से मदद की। ओम का कहना था कि यदि नसीर मदद नहीं करते तो वे यहां तक कभी नहीं पहुंच पाते।

6) एक इंटरव्यू में ओमपुरी ने कहा था कि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में नसीर से मिलने के पहले वे शाकाहारी थे और अब दोनों साथ मिलकर नॉनवेज डिश का मजा लेते हैं। 
7) नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में तीन साल पूरे करने के बाद, नसरूद्दीन शाह के साथ ओमपुरी पुणे के फिल्म इंस्टीट्यूट की फीस न भर पाने के वहां दाखिला कारण नहीं ले सके थे। 
8) नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में ओमपुरी की एक जूनियर लड़की ने अपने एक व्यवसायी दोस्त के साथ ओमपुरी को एक ड्रामा में देखा था और इसी व्यवसायी दोस्त ने ओमपुरी को पुणे के फिल्म इंस्टीट्यूट में दाखिला लेने के लिए हर महीने 300 रूपए का लोन दिया।   
9) छह वर्ष की उम्र में ओम पुरी सड़क किनारे चाय के कप धोते थे। उनका बचपन काफी गरीबी में बीता और लंबे संघर्ष के बाद उन्होंने यह सफलता हासिल की। 
10) अनुपम खेर के शो के दौरान, ओमपुरी ने बताया था कि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के दौरान उनका आत्मविश्वास काफी कम था क्योंकि उनकी पढ़ाई पंजाबी माध्यम के स्कूल से थी। 

11) नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में कमजोर अंग्रेजी और आत्मविश्वास की कमी के कारण ओम ने अभिनय जारी न रखने का मन बनाया परंतु उनके गुरू कादी साहेब ने उन्हें अपनी अंग्रेजी सुधारने की सलाह दी।
12) ओमपुरी के अनुसार नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लेने के पीछे उनका उद्देश्य फिल्मी दुनिया में जगह बनाना था क्योंकि उनके चेहरे की तरफ से उन्हें काफी कमी लगती थी। 
13) नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में अपने कोर्स के दौरान, ओमपुरी लड़कियों से दोस्ती करने के लिए उन्हें फूल और स्वीट गिफ्ट करते थे। 
14) ओम पुरी ने कई हॉलीवुड और ब्रिटिश फिल्मों में लीड रोल निभाए। 
15) कई बेहतरीन फिल्म करने वाले ओमपुरी ने टीवी के लिए कक्काजी कहिन, भारत एक खोज, मिस्टर योगी जैसे धारावाहिकों में अभिनय किया। इसके अलावा उन्होंने आहट के कुछ अंको में काम किया है साथ ही सावधान इंडिया का सेकंड सीजन होस्ट किया।  

16) ओमपुरी को भारत सरकार की तरफ से नागरिकों को दिया जाने वाला चौथा सबसे सम्मानित पुरस्कार पद्मश्री मिल चुका है। 
17) हिन्दी सिनेमा के अलावा, ओमपुरी कन्नड़, पंजाबी, अमेरिकन और ब्रिटिश सिनेमा में काम कर चुके हैं।  
18) ओमपुरी कहते थे कि उनके सबसे अच्छे काम के लिए उन्हें मूंगफलियां मिली हैं। 
19) फिल्म अर्धसत्य के लिए ओमपुरी को नेशनल अवॉर्ड मिला था। फिल्म में उनका किरदार सामाजिक और राजनैतिक बुराइयों का विरोध करता है। इसके अलावा फिल्म आरोहण के लिए भी ओमपुरी को नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। 
20) भारत के बेहतरीन अभिनेताओं में गिने जाने वाले ओम पुरी को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले। 

21) ओमपुरी की पत्नी नंदिता पुरी पत्रकार और स्तंभकार हैं। उन्होंने ओमपुरी पर एक किताब 'अनलाइकली हीरो : द स्टोरी ऑफ ओमपुरी' लिखी है। 
22) ओमपुरी के अनुसार उनकी पत्नी ने इस किताब की प्रसिद्धी के लिए कुछ ऐसे वाकयों का जिक्र किताब में किया, जिनसे उन्हें काफी झटका लगा और ओमपुरी ने अपनी नाराजगी साफ जाहिर की। 
23) किताब में ओमपुरी और उनके प्रेम संबंधों का जिक्र है जो बहुत व्यक्तिगत है। ओमपुरी के अनुसार उनकी पत्नी इन सबका जिक्र नहीं करना चाहिए था।  
24) ओमपुरी की पत्नी द्वारा लिखित बायोग्राफी के बाद, उनके पत्नी से संबंधों में कड़वाहट आ गई और ओमपुरी पर घरेलू हिंसा के आरोप भी लगे थे। 
25) नंदिता पुरी से शादी के पहले, ओमपुरी की शादी सीमा कपूर, जो कि अभिनेता अन्न कपूर की बहन हैं, से हुई थी। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख