आलिया भट्ट चाहती हैं 48 घंटे शूटिंग करना

आलिया भट्ट इन दिनों बेहद व्यस्त चल रही हैं। उनकी इस व्यस्तता की वजह एक के बाद एक दो फिल्मों के लिए शूटिंग करना है। आलिया एक तरफ फिल्म ‘2 स्टेट्स’ की शूटिंग कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ इम्तियाज अली की अगली फिल्म ‘हाईवे’ के लिए भी उनका शूटिंग शेड्यूल तैयार हो चुका है। आलिया को दोनों ही फिल्मों की शूटिंग करने में मजा आ रहा है। हाइवे जहां दिसंबर में रिलीज होने वाली है वहीं 2 स्टेट्स अगले साल अप्रैल तक रिलीज होगी।

PR


20 वर्षीय आलिया ने बताया कि फिलहाल वे दो फिल्मों ‘हाईवे’ और ‘2 स्टेट्स’ को लेकर व्यस्त चल रही हैं। उन्होंने कहा कि 2 स्टेट्स की शूटिंग कुछ ही दिन पहले खत्म हुई है और अब मैं अगली फिल्म हाइवे की शूटिंग के लिए तैयार हूं। कॉस्मेटिक ब्रांड्स के विज्ञापन के अलावा आलिया इन दिनों एक सॉफ्टड्रिंक के एड में वरूण धवन के साथ और आईवियर ब्रांड में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिखाई दे रही हैं।

अपनी एड फिल्म्स के बारे में बताते हुए आलिया ने कहा कि एड फिल्म्स उन्हें इसलिए अच्छी लगती हैं क्योंकि इनमें मात्र 20 से 30 सेकंड्स में अपना उत्पाद बेचना होता है। शूटिंग में पहले से व्यस्त चल रही आलिया कहती हैं कि हर दिन जब भी शूटिंग खत्म होती है, मुझे और शूटिंग करने की इच्छा होने लगती है। मैं 24 घंटे से लेकर 48 घंटे तक शूटिंग करना चाहती हूं। मुझे खुशी है कि मैं फिर से 4-5 दिन में हाइवे की शूटिंग के लिए जा रही हूं।

साजिद नाडियादवाला प्रोड्क्शंस की फिल्म हाइवे की शूटिंग इसी साल मार्च में शुरू हुई थी। यह कहानी है, एक दूसरे से पूरी तरह अलग व्यक्तियों की, जो ट्रक में एक साथ रोड ट्रिप के लिए निकल पड़ते हैं। जबकि, 2 स्टेट्स, चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित फिल्म है। यह शादी की कहानी है जिसमें एक पंजाबी लड़का तमिल लड़की से प्यार करने लगता है। दो अलग संस्कृतियों की वजह से परिवारों में संघर्ष की स्थिति निर्मित हो जाती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें