दीपिका पादुकोण का नया हॉट लुक!

शुक्रवार, 12 अगस्त 2011 (17:02 IST)
आरक्षण में कॉलेज गर्ल की सिम्पल भूमिका निभाने के बाद दीपिका पादुकोण एक नए ही अंदाज में नजर आईं हैं। आरक्षण में दीपिका काले और थोडे घुंघराले बालों में नजर आई थी पर उन्होने अपना लुक चेंज करते हुए बालों को स्ट्रेट करने के साथ ब्राउन कलर से हाईलाइट भी करवा लिया है।
Girish Srivastava
WD

वैसे भी दीपिका तो हर लुक में ही हॉट लगती हैं पर नेट की साड़ी और हैवी वर्क पहने दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

Girish Srivastava
WD

वेबदुनिया पर पढ़ें