बिपाशा बसु बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस में से हैं। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है। हालांकि काफी समय से बिपाशा ने फिल्मों से दूरी बना रखी है। जब से बिपाशा मां बनी हैं, उनकी दुनिया अपनी बेटी देवी के इर्द-गिर्द घूम रही हैं।
इसी बीच बिपाशा बसु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस का लुक देखकर हर कोई शॉक्ड हो गया है। दरअसल, बिपाशा काफी मोटी नजर आ रही है। वीडियो में उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है।
वीडियो में बिपाशा बसु कैजुअल और नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं। वह ब्लैक लेगिंग्स, ब्लू टी-शर्ट पहने जिम बैग लिए दिख रही है। जैसे ही बिपाशा की नजर पैपराजी पर जाती हैं, वह तुरंत कुछ कहते हुए अपनी कार में बैठ जाती हैं।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई यूजर्स बिपाशा को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ये मेरी अनुराधा नहीं हो सकतीं।' एक अन्य ने लिखा, '21 दिन में वेट डबल।' एक और यूजर ने कहा, 'कौन भरोसा करेगा इसने 2007 में रोनाल्डो को किस किया था।'