बॉथरूम में हॉट सन्नी लियोन (देखें फोटो)

सन्नी लियोन जानती हैं कि उनकी दूसरी फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ की रिलीज में अभी वक्त है, लिहाजा चर्चा में बने रहने के लिए उन्होंने शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे वाला फॉर्मूला अपनाया। बॉथरूम में शूट किए गए फोटो उन्होंने जारी कर दिए कि इस बहाने उन्हें कुछ दिनों तक चर्चा मिलती रहेगी।

जिस्म 2 के रिलीज होने के पहले से बाद तक वे सुर्खियों में बनी रहीं, लेकिन पिछले कई दिनों से उनकी चर्चा थम सी गई है, लिहाजा सनी ने रेस में बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया। इन दिनों वे रागिनी एमएमएस 2 की शूटिंग कर रही हैं और इस फिल्म में भी उनके हॉट सीन होने की चर्चाएं हैं।

सनी का कहना है ‍कि जिस्म 2 की तुलना में रागिनी एमएमएस 2 का रोल बेहद चैलेंजिंग है और उन्हें काफी मेहनत करना पड़ रही है। उन्होंने इतनी मेहनत अब तक किसी भी फिल्म के लिए नहीं की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी