विवाहित हैं शीना शाहबादी

IFM
’तेरे संग’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली शीना शाहबादी के बारे में यह राज खुला है कि वे शादीशुदा हैं। शीना की शादी वैभव मोहिते से हुई है और शीना ने इस बात को स्वीकारा भी है।

शादी को अपनी जिंदगी की भयंकर भूल मानने वाली शीना का कहना है कि यह बात सही है, लेकिन मोहित और वे अलग हो चुके हैं। शीना ने यह स्पष्ट नहीं किया कि उनके अलग होने की वजह क्या है और उनके बीच तलाक हुआ है या नहीं।

शीना से जुड़े लोगों का मानना है कि शीना की इमेज खराब करने की कोशिश की जा रही है और फिल्म के प्रदर्शित होते ही उनकी शादी की बात सभी को बताई जा रही है।

‘तेरे संग’ में शीना ने 15 वर्षीय माही नामक लड़की की भूमिका निभाई है जो गर्भवती हो जाती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें