सुष्मिता सेन की शर्त

PR
सुष्मिता की पिछली फिल्म कब प्रदर्शित हुई थी, इसके लिए आपको दिमाग पर थोड़ा जोर डालना पड़ेगा। बड़े दिनों के बाद सुष्मिता सेन की फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है, जिसका नाम है ‘कर्मा और होली’।

इस फिल्म को बने हुए अरसा हो गया है, लेकिन सिनेमाघरों का मुँह यह मार्च में देखेगी। इस फिल्म में उनके नायक हैं रणदीप हुड़ा। जब फिल्म ‍बन रही थी, तब सुष्मिता का उनसे रोमांस चल रहा था, लेकिन जब फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है, तब दोनों के रास्ते जुदा हो गए हैं।

पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग रखना चाहिए, लेकिन ये छोटी-सी बात सुष्मिता सेन समझ नहीं पा रही हैं। ‘कर्मा और होली’ के निर्माता चाहते हैं कि सुष्मिता इस फिल्म का प्रचार जोर-शोर से करें क्योंकि आजकल फिल्म की मार्केटिंग में कलाकार प्रमुख भूमिका निभाते हैं। वैसे भी सुष्मिता के पास समय की कमी नहीं है, क्योंकि झाँसी की रानी पर फिल्म बनाने के चक्कर में उन्होंने करियर का कबाड़ा कर लिया और अब फिल्म भी बंद कर दी।

जब निर्माता ने सुष से प्रचार करने का कहा, तो वे मान गईं, लेकिन उन्होंने एक शर्त सुना दी। शर्त सुनकर फिल्म के निर्माता हक्के-बक्के रह गए। शर्त क्या थी, यह आप भी जान लीजिए।

सुष्मिता ने कहा कि जब वे प्रचार करेंगी, तब रणदीप आसपास भी नहीं होना चाहिए। सीधे शब्दों में वे रणदीप के साथ प्रचार नहीं करना चाहती हैं। रणदीप की तुलना में सुष्मिता का नाम बड़ा है, इसलिए निर्माता के पास इसके सिवाय कोई चारा नहीं है कि उसके हीरो-हीरोइन अलग-अलग प्रचार करें।

कुछ लोगों का कहना है कि जबसे सुष्मिता और रणदीप अलग-अलग हुए हैं, तब से वे उनसे नाराज हैं और उनके साथ एक ही स्टेज शेयर करना उन्हें मंजूर नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें