बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा '102 नॉट आउट' का पहला वीकेंड

Webdunia
अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर जैसे सीनियर एक्टर्स की फिल्म के ट्रेलर ने फिल्म के प्रति काफी उत्सुकता जगाई थी, लेकिन यह बात तय थी कि युवा चेहरा न होने के कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग शायद ही ले पाए और सारा मामला माउथ पब्लिसिटी पर ही निर्भर था। 
 
फिल्म ने पहले दिन 3.52 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की जो खास नहीं थी, लेकिन फिल्म समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया और माउथ पब्लिसिटी का फायदा दूसरे दिन देखने को मिला। कलेक्शन 5.53 करोड़ रुयपे तक जा पहुंचे। 
 
तीसरे दिन रविवार की छुट्टी का लाभ फिल्म को मिला। 7.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन फिल्म ने किया। इस तरह से पहले वीकेंड का कुल कलेक्शन 16.65 करोड़ रुपये रहा। हालांकि यह आंकड़ा बहुत अच्छा नहीं है, लेकिन पहले दिन की कमजोर शुरुआत के बाद इसे अच्छा माना जा सकता है। 
 
वीकडेज़ में फिल्म कैसा प्रदर्शन कैसा करती है यह देखना रोचक होगा क्योंकि इसी के बूते पर फिल्म का भविष्य तय होगा। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख