करण जौहर का टैलेंट जिस जगह देखना चाहे वहां मिलेगा। चाहे डायरेक्शन हो या प्रोडक्शन, डांस हो या एंकरिंग। करण जौहर हर एक फिल्ड में नाम कमा चुके हैं। उन्हें इंडस्ट्री में 20 वर्ष हुए हैं और उनके मोम का पुतला भी मैडम तुसाद म्युज़ियम में बनने के लिए तैयार है। लेकिन एक जगह करण बुरी तरह से मात खा गए।
जी हां, हर फिल्ड में परफेक्ट माने जाने वाले करण जौहर भी कहीं फ्लॉप हो सकते हैं। आपने सोचा ना हो लेकिन ऐसा हुआ है। यह बात हम नहीं खुद करण जौहर कह रहे हैं। दरअसल करण जौहर हाल ही में मराठी फिल्म 'बकेट लिस्ट' के ट्रेलर लॉन्च पर नज़र आए। यह फिल्म माधुरी दीक्षित की पहली मराठी फिल्म होगी।
ट्रेलर लांच के दौरान करण ने बताया कि वे फिल्मों में एक्टिंग कभी अच्छे से नहीं कर पाए। करण ने बताया कि वे खुद को एक फ्लॉप अभिनेता मानते हैं। उन्होंने कहा कि मैं एक बड़ा 'फ्लॉप' एक्टर हूं। मेरी एक भी फिल्म नहीं चली। मैंने 'बॉम्बे वेलवेट' और 'वेल्कम टू न्यूयॉर्क' में काम किया और दोनों नहीं चली। किसी को मुझे फिल्म में नहीं लेना चाहिए।