'बन्दूक मेरी लैला' में जैकलीन के हॉट मूव्स और सिद्धार्थ की हॉट बॉडी

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडीस की फिल्म 'ए जेंटलमैन- सुंदर, सुशील, रिस्की' का एक और धमाकेदार गाना 'बन्दूक मेरी लैला' रिलीज़ हो गया है। बहुत कम समय में ही यह गाना लोगों की पसंद बन गया है। फिल्म के गानों 'डिस्को डिस्को', 'बात बान जाय' और 'चंद्रलेखा' के बाद यह फिल्म का चौथा गाना है। 
 
जोखिम वाले जेंटलमैन को इस गाने में हम पहली बार देखेंगे। इसमें सिद्धार्थ की बॉडी और एक्शन साथ ही जैकलीन की हॉटनेस, अदाओं और डांस मूव्स दिल जीत लेते हैं। इन दोनों की कैमिस्ट्री इस गाने में शानदार है।    
 
कई एक्शन सीन कर चुकी जैकलीन को कभी बन्दूक पकड़ने का मौका नहीं मिला था, लेकिन इस गाने में इस दिवा ने मौके का शानदार फायदा उठाया है। इस बारे में जैकलीन ने कहा कि मैंने बहुत सी एक्शन फिल्मों में काम किया है, लेकिन मुझे एक्शन करने का मौका नहीं मिला था जो कि मैं करना चाहती थी। इस फिल्म में मेरी किस्मत अच्छी थी कि मुझे बन्दूक पर हाथ आज़माने का मौका मिला और मैं खुश थी। 
 
जैकलीन के इस हॉट अवतार के बारे में सिद्धार्थ ने कहा कि जैकलीन एक्शन करते हुए बहुत हॉट लग रही थी और उन्होंने दो बंदूकों के साथ शूट किया।  
 
'बन्दूक मेरी लैला' को गाया ऐश किंग और जिगर सराय ने है और रैप रफ्तार का है। संगीत सचिन-जिगर का है और बोल वायु ने लिखे हैं। फॉक्स स्टार स्टूडियोज प्रोडक्शन की 'ए जेंटलमैन - सुंदर, सुशील, रिस्की', राज और डीके द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म 25 अगस्त, 2017 को रिलीज होने वाली है। 
 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी