इसके बाद से ही फिल्म 'अबीर गुलाल' रिलीज नहीं हो पाई है। लेकिन अब 'अबीर गुलाल' के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज के लिए दिलजीत दोसांझ का रास्ता अपना लिया है। दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी कलाकरों की वजह से रिलीज लगा दी थी। इसके बाद 'सरदार जी 3' के मेकर्स ने भारत में छोड़कर दूसरे देशों में फिल्म को रिलीज किया।
अब 'अबीर गुलाल' भी इसी राह पर चलते हुए आखिरकार रिलीज होने वाली है। हालांकि, ये फिल्म भी भारत में रिलीज नहीं होगी। 'बिज एशिया' की रिपोर्ट के अनुसार, 'अबीर गुलाल' को वर्ल्डवाइड 29 अगस्त को रिलीज किया जा रहा है। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और पाकिस्तानी कलाकारों पर देश में बैन के कारण ये मूवी भारत में रिलीज नहीं होगी।