आमिर खान की बेटी आयरा खान की बर्थडे पार्टी के फोटो वायरल, बिकिनी पहन काटा केक तो हुईं ट्रोल

Webdunia
मंगलवार, 10 मई 2022 (14:01 IST)
क्या कहीं लिखा है कि बिकिनी पहन कर केक नहीं काटा जा सकता है? आमिर खान की बेटी आयरा खान ने यह काम कर दिया तो ट्रोल हो गई। लोगों ने लिखा कि केक काटना तो ढंग के कपड़े पहनना था। आलोचना करने वाले भूल गए कि यह पूल पार्टी थी। अब पूल में तो इसी तरह के कपड़े पहने जाएंगे। 

पार्टी में आयरा के डैड आमिर खान, मां रीना और बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे भी मौजूद थे। आमिर और किरण का बेटा आजाद भी पार्टी में शामिल था।

आयरा 25 साल की हो गईं और बर्थडे पर उन्होंने जोरदार पार्टी की। कुछ और फोटो वायरल हुए हैं, जिसकी झलक पेश है। 



 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख