अक्षय कुमार और सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' के निर्देशक आनंद एल राय कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिसके उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इस बात की जानकारी खुद आनंद ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
इसके साथ ही आनंद ने सभी से अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में आया है वो भी अपना टेस्ट जरूर करा ले। आनंद ने ट्वीट किया, आज मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव निकला है। बस आपको बताना चाहता हूं कि मुझे कोई लक्षण महसूस नहीं हो रहा है और मैं ठीक हूं।
उन्होंने लिखा, अधिकारियों के निर्देश के बाद मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। जो कोई भी पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं उन्हें सलाह है कि वह खुद को क्वारंटीन में रखे और सरकार द्वारा बताए गए नियमों का पालन करें। समर्थन के लिए धन्यवाद।
आनंद एल राय ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत बतौर निर्देशक साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म स्ट्रैंजर्स से की थी। उनकी मुख्य फिल्मों में तनु वेड्स मनु, रांझणा, तनु वेड्स मनु: रिटर्न्स और जीरो हैं।