आर्यन खान और अनन्या पांडे की चैट्स में नए खुलासे, ड्रग्स की लेनदेन को लेकर हुई बात

मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021 (11:57 IST)
आर्यन खान की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही है और अनन्या पांडे लगातार मुश्किलों में फंसती जा रही है। दोनों के बीच व्हाट्स एप पर हुई चैट सामने आई है जिसमें कई खुलासे हो रहे हैं। दोनों ने ड्रग्स को लेकर बातचीत की है। इसमें एनसीबी का भी जिक्र हुआ है।   
 
बताया जा रहा है कि चैट में आर्यन ने अनन्या से पूछा है कि क्या गांजा लाई हो? इस पर अनन्या ने कहा ला रही हूं। 


 
आर्यन ने इसका जवाब दिया कि मैं चुपके से ले लूंगा। आर्यन ने यह भी लिखा है कि कल कोकीन लेते हैं और मैं तुम लोगों के लिए भी ला रहा हूं। 
 
एनसीबी के नाम पर आर्यन अपने दोस्तों को धमकाते हुए भी नजर आए। उन्होंने 80 हजार रुपये में अचित कुमार से ड्रग्स खरीदने की भी बात कर रहे थे। 
 
अनन्या से एनसीबी ने दो बार पूछताछ की है और संभवत: आगे भी पूछताछ की जाएगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी