दीपिका-रणबीर की फिल्म में आयुष शर्मा ने किया था बतौर बैकग्राउंड डांसर काम, बोले- छिपने की कोशिश कर रहा था...

WD Entertainment Desk

बुधवार, 24 अप्रैल 2024 (13:54 IST)
Aayush Sharma: सलमान खान के जीजा और एक्टर आयुष शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'रुसलान' को लेकर सुर्खियों में हैं। आयुष शर्मा ने साल 2018 में फिल्म 'लवयात्री' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं इससे पहले वह बतौर बैकग्राउंड डांसर भी काम कर चुके हैं। 
 
हाल ही में बॉलीवुड बबल संग बातचीत में आयुष शर्मा ने बताया कि वह रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के फेमस गाने 'दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड' में एक बैकग्राउंड डांसर रह चुके हैं। इस गाने के लिए वह पहली बार मेहबूब स्टूडियो पहुंचे थे। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma)

आयुष ने कहा, मैं 'ये जवानी है दीवानी' की शूटिंग के लिए पहली बार मेहबूब स्टूडियो आया था और बहुत से लोगों ने मुझसे पूछा कि मैं बैकग्राउंड डांसर क्यों काम कर रहा हूं। मैं देखना चाहता था कि फिल्म का सेट आखिर दिखता हैसे है और कैसे शूटिंग होती है। 
 
उन्होंने कहा, मुझे असिस्टेंड डायरेक्टर के तौरा पर काम नहीं मिल रहा था। एक समय ऐसा था कि मैं कास्टिंग डायरेक्टर बनना चाहता था, यह सोचकर कि मैं इसके जरिए सेट पर पहुंच सकता हूं। मुझे याद है कि मैंने ये जवानी है दीवानी के लिए मेहबूब स्टूडियो में एक शट किया था। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aayush Sharma (@aaysharma)

आयुष शर्मा ने कहा, यह एक खूबसूरत पल था क्योंकि वहां 300-400 बैकग्राउंड डांसर थे और उनमें से मैं एक था। मैंने वहां मनीष मल्होत्रा, दीपिका पादुकोण, कल्कि कोचलिन और रणबीर कपूर को भी देखा। हमें 'दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड' के लिए एक स्टेप करने को दिया गया। मैं पीछे छिपने की कोशिश कर रहा था, ताकि कैमरे में नजर न आऊं।

ALSO READ: शाहरुख खान फिर बनेंगे डॉन, बेटी सुहाना की फिल्म किंग में आएंगे नजर!
 
उन्होंने कहा, लेकिन वो मुझे आगे बुलाते रहे. उस दिन मुझे मॉनिटर के पीछे जाकर देखने की इच्छा हुई। मैं देखना चाहता था कि मैं कैमरे के सामने कैसा दिखता हूं। लेकिन मुझे ये डर भी था कि कोई क्या कहेगा। केवल एचओडी को मॉनिटर के पास जाने की परमिशन थी। 
 
आयुष ने उस वक्त को भी याद किया जब उनकी जेब में केवल 20 रुपए थे। एक्टर ने कहा, मेरी जिंदगी में एक दिन ऐसा भी था जब मेरे पास सिर्फ 20 रुपए थे। मेरे पास सुबह नाश्ते के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए मैं उस रात घूम रहा था और सोच रहा था कि अगले दिन नाश्ते के लिए क्या करूंगा। उस समय मुझे नवी मुंबई में स्टॉक इमेज के शूट के लिए कॉल आया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी