बीते दिनों मुंबई एयरपोर्ट से अभिषेक बच्चन की कुछ तस्वीरें सामने आई थी, जिनमें उनकी दाहिनी बाजू में स्लिग और कुछ बैंडेज बंधे हुए थे। अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या को छोड़ने एयरपोर्ट पहुंचे थे। ऐश्वर्या ओरछा रवाना हो रही थीं, जहां वह मणिरत्नम की एक फिल्म की शूटिंग के लिए जा रही थीं।
खबरों के अनुसार फिल्म की लोकेशन पर क्रू मेंबर्स को फोन ले जाना प्रतिबंध है ताकि फिल्म की गोपनीयता बनाई रखी जा सके। इस थ्रिलर फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के आस-पास घूमती है, जिसपर हत्या का इल्जाम है और उससे पूछताछ की जाती है।