टीवी एक्ट्रेस चारवी सराफ में दिखे कोरोना के लक्षण, नहीं हो पा रहा कोविड-19 टेस्ट

शनिवार, 13 जून 2020 (14:44 IST)
कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। कई सेलेब्स भी इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। खबर है कि टीवी सीरियल 'कसौटी जिन्दगी के' फेम एक्ट्रेस चारवी सराफ में भी कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं कोरोना लक्षण आने के बाद एक्ट्रेस ने दिल्ली के अस्पतालों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए एक ओपन लेटर लिखा है।

 
चारवी सराफ इस खत के जरिए ये बताने की कोशिश कर रही हैं कि कैसे बीते पांच दिन से वह कोरोना के डर में जी रही हैं। उनकी तबीयत लगातार खराब होती जा रही है। लेकिन दिल्ली के किसी भी अस्पताल में उनका कोरोना का टेस्ट नहीं हो रहा है। इसके लिए उन्होंने ओपन लेटर लिखकर मदद मांगी है। 
 
चारवी सराफ के अनुसार, कोरोना वायरस के लक्षण होने के बावजूद उन्हें टेस्ट कराने के लिए दरबदर भटकना पड़ रहा है। वो इस समय दिल्ली में हैं जहां वो कई अस्पताल और डॉक्टर्स से मदद मांग चुकी हैं लेकिन सभी ने उन्हें साफ इनकार कर दिया है।
 
उन्होंने बताया कि उन्हें तेज बुखार, बदन दर्द, सांस लेने में दिक्कत, गले में दर्द और सिर में दर्द है। ये सभी कोरोना के लक्षण हैं और इसका अंदाजा होने के बाद से ही वें परेशान हैं। वो कह रही हैं कि उनकी हालत खराब होती जा रही है। कोई घर में आकर उनका कोरोना का टेस्ट कर दे। चारवी ने दिल्ली में कोरोना इलाज की सुविधा पर भी आवाज उठाई है। वहीं चारवी ये भी दावा कर रही हैं कि उन्हें कोरोना हो गया है। कोई प्लीज आकर उनकी मदद कर दे। 

ALSO READ: टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह की मां को हुआ कोरोना, दिल्ली सीएम से लगाई मदद की गुहार
 
चारवी अपने ओपन लेटर में लिखती हैं कि मुझे कोविड 19 के लक्षण है। लेकिन दिल्ली में टेस्ट कराना कितना मुश्किल है। जब से लॅाकडाउन की घोषणा हुई है, हम घर में हैं। मैं दिल्ली में रहती हूं। केवल सामान खरीदने के लिए हम बाहर निकलते थे। सब कुछ काफी ठीक लग रहा था। पिछले वीक से मुझे बेचैनी होनी लगी। मेरे शरीर का तापमान गिरता रहा। और गिरता रहा। जल्द ही मुझे तेज बुखार होने लगा। शरीर में बहुत अधिक दर्द, सांस फूलना, गले में दर्द और सिरदर्द होने लगा। मैं उस डर से घबराने लगी कि मैं कोविड 19 से पीड़ित हूं।
 
चारवी ने कहा कि मैंने कोविड 19 हेल्पलाइन से भी संपर्क किया। वे कहते हैं कि अगले सप्ताह तक सब बुक है। मैं हताश हो चुकी थी। वो भी टेस्ट के लिए। पांच दिनों से मुझ में कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। टेस्ट करवाना ही इतना बड़ा टास्क है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी