एक्ट्रेस गौतमी ने भाजपा से दिया इस्तीफा, बताई यह वजह

WD Entertainment Desk
सोमवार, 23 अक्टूबर 2023 (11:10 IST)
Gautami quits BJP: साउथ एक्ट्रेस गौतमी तडिमल्ला ने ने तमिलनाडु की भातरीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वह 25 साल से बीजेपी की सदस्य थीं। एक्ट्रेस ने एक बयान जारी करके अपने इस्तीफे की वजह भी बताई है। गौतमी ने लिखा कि 25 सालों की यात्रा आज खत्म हो रही है। मेरा इस्तीफा पत्र यहां है।
 
गौतमी ने अपने इस्तीफे में लिखा, आज मैं अपने जीवन के एक अकल्पनीय संकट के दौर में खड़ी हूं और इस वक्त मुझे पार्टी और नेताओं से कोई समर्थन नहीं मिल रहा है। बल्कि यह भी मेरी जानकारी में आया है कि जिन लोगों ने मेरे विश्वास को धोखा दिया है मेरी जीवन बचत को धोखा दिया है, उनका खुले तौर पर समर्थन और मदद किया जा रहा है।
 
एक्ट्रेस ने लिखा, बहुत भारी मन और गहरे मोहभंग के साथ में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला लिया है। मैं राष्ट्र निर्माण में अपने प्रयासों में योगदान देने के लिए 25 साल पहले पार्टी में शामिल हुई थी। यहां तक कि मैंने अपने जीवन में जितनी भी चुनौतियों का सामना किया है, मैंने उस प्रतिबद्धता का सम्मान किया है।
 
गौतमी ने लिखा, मैं 17 साल की उम्र से काम कर रही हूं और मेरा करियर सिनेमा, टेलीविजन, रेडियो और डिजिटल मीडिया में 37 साल तक फैला है। मैंने अपना पूरा जीवन काम किया है ताकि मैं इस उम्र में आर्थिक रूप से सुरक्षित रह सकूं और साथ ही अपनी बेटी का भविष्य भी संवार सकूं। मैं उस बिंदु पर हूं जहां मुझे और मेरी बेटी को स्थिर और सुरक्षित होना चाहिए था, और फिर भी मुझे यह जानकर बहुत डर लगा कि श्री सी अलगप्पन ने मुझसे मेरे पैसे, संपत्ति और दस्तावेज ठग लिए हैं।
 
गौतमी ने लिखा, 'आज यह त्याग पत्र अत्यंत पीड़ा और दुख में लिखा है, लेकिन बहुत दृढ़ संकल्प के साथ लिखा है। मैं एक अकेली महिला और सिंगल पेरेंट के रूप में अपने और अपने बच्चे के भविष्य के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रही हूं। जय हिन्द।
 
गौतमी तडिमल्ला एक भारतीय अभिनेत्री और राजनेता हैं। वह मलयालम, हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने 1997 में भाजपा की सदस्यता ली थीं। 
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख