The Kerala Story हरियाणा में भी हुई टैक्स फ्री, इन दो राज्यों में लगा है फिल्म पर बैन

WD Entertainment Desk
गुरुवार, 11 मई 2023 (12:47 IST)
The Kerala Story tax free in Haryana : सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म 'द करेल स्टोरी' को लेकर जबरदस्त विवाद हो रहा है। कई राज्यों में इस फिल्म को लेकर बैन करने की मांग की जा रही है। पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में 'द केरल स्टोरी' को बैन कर भी दिया गया है। वहीं इस फिल्म का जितना विरोध किया जा रहा है उतना ही इसकों समर्थन भी मिल रहा है। कई राज्यों में 'द केरल स्टोरी' टैक्स फ्री हो चुकी है। 

 
मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बाद अब 'द केरल स्टोरी' को हरियाणा में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट करके इसकी घोषणा की है। कैबिनेट मीटिंग में इस फिल्म की चर्चा के बाद सीएम खट्टर ने यह फैसला लिया है। 
 
'द केरल स्टोरी' तमाम विवादों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने 6 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 68.86 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। जल्द ही यह फिल्म 100 करोड़ रुपए क्लब में शामिल हो सकती है।
 
बता दें कि 'द केरल स्टोरी' में 3 लड़कियों के बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन करने और फिर उन्हें आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल करने की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में अदा शर्मा, सिद्धी इदनानी, योगिता बिहानी और सोनिया बलानी अहम किरदार में हैं। यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख