इन दिनों करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के टीज़र दिखाए जा रहे हैं। इसमें रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा, फवाद खान नजर आ रहे हैं। इन कलाकारों में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है ऐश्वर्या राय बच्चन ने। वैसे तो ऐश्वर्या की खूबसूरती के हमेशा से ही चर्चे रहे हैं, लेकिन एक बार फिर यह चर्चा शुरू हो गई। टीज़र में ऐश्वर्या कमाल की खूबसूरत दिख रही हैं और शायद दर्शक उन्हें इसी अंदाज में देखना पसंद करते हैं।
टीज़र में 43 वर्षीय ऐश्वर्या और 28 वर्षीय अनुष्का दोनों ही दिखाई दे रही हैं। उम्र में 15 वर्ष का फासला होने के बावजूद खूबसूरती के मामले में अनुष्का पर ऐश्वर्या भारी पड़ रही हैं। कहा जा रहा है कि टीज़र को जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली है उससे अनुष्का को लग रहा है कि ऐश्वर्या फिल्म में भी खूबसूरती और अभिनय के मामले में मात दे देगी। फिल्म देखने के बाद दर्शक अनुष्का के बजाय ऐश्वर्या की ही चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि इसको लेकर वे नर्वस हो रही हैं।