टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में लगभग 70 दिन जेल में बिताने के बाद शीजान खान को जमानत मिल गई है। शीजान पर तुनिषा शर्मा को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा है, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। एक्ट्रेस ने 24 दिसंबर 2022 को अली बाबा के सेट पर एक्स बॉयफ्रेंड और को-एक्टर शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
जेल से बाहर आने के बाद शीजान खान ने एक इंटरव्यू में तुनिषा शर्मा को लेेेकर बात की। उन्होंने यह भी बताया की वह तुनिषा को कितना मिस कर रहे हैं। ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में शीजान ने कहा, मुझे उसकी याद आ रही है, अगर वो जिंदा होती तो मेरे लिए लड़ती।
जेल से बाहर आने की खुशी जाहिर करते हुए शीजान ने कहा, मुझे आज आजादी का सही मतलब समझ आया है, मैं इसे महसूस कर सकता हूं। मैंने जब अपनी मां और बहनों को देखा तो मेरी आंखों में आंसू थे। मैं उनका साथ फिर से पाकर बेहद खुश हूं। फाइनली मैं अपनी फैमिली के साथ हूं।
गौरतलब है कि शीजान खान और तुनिषा शर्मा टीवी सीरियल 'अली बाबा' के लीड स्टार्स थे। दोनों की पहली मुलाकात इसी शो पर हुई थी। शो के दौरान ही तुनिषा और शीजान रिलेशनशिप में आ गए थे। हालांकि कुछ समय बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था। शीजान से ब्रेकअप के बाद तुनिषा डिप्रेशन में आ गई थीं। Edited By : Ankit Piplodiya