Dharmendra On Gadar 2 Success: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की है। 'गदर 2' सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। इस फिल्म की सक्सेस के बाद सनी इन दिनों अपने पिता धर्मेंद्र और मां प्रकाश कौर संग यूएसए में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।
धर्मेंद्र ने लिखा, दोस्तों, किस्मत वाला होता है बाप वो...जिसका बेटा कभी बाप बन कर बच्चों से लड़ जाता है। सनी मुझे गदर 2 की सक्सेस को एंजॉय करने के लिए यूएस लेकर आया...दोस्तों आप सबकी गुड विशेज का शुक्रगुजार हूं कि आपने गदर 2 को ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाया।
इसके साथ ही धर्मेंद्र ने सनी के साथ एक वीडियो भी शेयर किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, दोस्तों, आप सब के जवाब...कि बलूच से लेकर सरबजीत सिंह तक पढ़े...आप सब...अब मेरे अपने हो चुके हैं...आप सब को जी जान से प्यार और दुआएं।