पश्चिम बंगाल के रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर भीख मांगने वाली रानू मंडल का नाम आज हर जुबान पर है। लता मंगेशकर के एक गाने ने रानू की किस्मत बदल दी। हाल ही में रानू ने हिमेश रेशमिया की फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' का गाना 'तेरी मेरी कहानी' रिकॉर्ड किया था। अब रानू ने हिमेश के लिए एक और गाना रिकॉर्ड किया है।
हिमेश रेशमियां ने इस वीडियो के शेयर करते हुए लिखा, एपिक ब्लॉकबस्टर ट्रैक 'तेरी मेरी कहानी' के बाद, रानू मंडल की दिव्य आवाज में 'हैप्पी हार्डी और हीर' से एक और ट्रैक 'आदात' रिकॉर्ड किया गया, यहां गीत की झलक, अलाप और आवाज ओवर हैप्पी हार्डी और हीर का है, इसके लिए एक बार फिर से आपका प्यार और समर्थन। धन्यवाद।
रानाघाट रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म पर गाना गाने वाली रानू मंडल के दो मिनट के एक वायरल विडियो ने उन्हें रातोरात सिंगिंग स्टार बना दिया। रानू को रेडियो चैनल्स, फिल्म प्रड्यूसर्स और क्लबों से गाने के कई ऑफर आ रहे हैं।