बता दें कि अंकिता और विक्की जैन शादी की तैयारियां जोरों पर है, दोनों मुंबई के ग्रैंड हैयात में शादी करेंगे। हाल ही में अंकिताने अपने दोस्तों को बैचलरेट पार्टी भी दी थी। इस पार्टी में सृष्टि रोड़े, अमृता खानविल्कर, मृणाल ठाकुर, रश्मि देसाई समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे।