क्या आर माधवन करेंगे 'फन्ने खान' ऐश्वर्या के साथ रोमांस?

ऐश्वर्या राय बच्चन की अगली फिल्म 'फन्ने खान' के बारे में अब तक सब यही जानते थी कि फिल्म में 17 साल पहले आई ऐश्वर्या-अनिल कपूर की जोड़ी फिर एक बार काम करेगी, लेकिन अब खबर है कि फिल्म इंडस्ट्री के रोमांटिक 'मैडी' आर. माधवन इस फिल्म में ऐश्वर्या के साथ नज़र आएंगे। यह जोड़ी पहली बार बड़े परदे पर नज़र आएगी। 
 
अब सवाल यह है कि अगर अनिल कपूर फिल्म में ऐश्वर्या के साथ नहीं हैं तो वे फिल्म की शूटिंग क्यों कर रहे हैं? इस पर अनिल ने जवाब दिया कि ऐश्वर्या की मेरे साथ जोड़ी नहीं है। तो यह बिलकुल अलग बात है। इसके पहले ताल में वह मेरे नहीं, अक्षय खन्ना के साथ थी। इस फिल्म में हम दोनों अजनबी हैं। हम साथ तो आएंगे लेकिन कोई रोमांस नहीं होगा। यह हमारे कास्टिंग का एक अलग हिस्सा है
 
फिल्म 'फन्ने खान' में ऐश्वर्या एक ग्लैमरस सिंगर के रूप में नज़र आने वाली हैं। इसके लिए फिल्म में ऐश्वर्या के साथ रोमांस के लिए एक युवा कलाकार की भी ज़रुरत है जिसके लिए अब तक राजकुमार राव, विक्की कौशल और यहा तक कि विवेक ओबेराय के चचेरे भाई अक्षय ओबेराय का नाम भी आ चुका है। अक्षय ओबेराय को फिल्म के लिए संपर्क किया गया था लेकिन इसके लिए उन्होंने मना कर दिया है। इस किरदार के कलाकार की खोज अब भी जारी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें