अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे कामयाब जोड़ियों में से एक है। इन्होंने साथ में ज़मीन, गोलमाल, संडे, गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल 3, सिंघम, ऑल द बेस्ट, बोल बच्चन, सिंघम रिटर्न्स और गोलमाल अगेन जैसी फिल्में की हैं और इनमें से ज़मीन को छोड़ सभी सुपरहिट रही हैं।
सूत्रों के अनुसार स्क्रिप्ट फाइनल हो चुकी है और अगले वर्ष से शूटिंग शुरू हो जाएगी। इस फिल्म में अजय के अलावा अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपदे, मुकेश तिवारी भी नजर आएंगे। फिल्म में कुछ नए किरदार भी जोड़े जाएंगे। जहां तक हीरोइन का सवाल है तो फिलहाल कुछ हीरोइनों के नाम पर विचार चल रहा है।