अजय देवगन ने किया कमाल खान को एक्सपोज़... करण से लिए 25 लाख!

एक चौंकानेवाली ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है जिसके अनुसार ऐ दिल है मुश्किल के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर ने कमाल राशिद खान को अपनी फिल्म के पक्ष में बोलने के लिए 25 लाख रुपए दिए हैं। 
अजय देवगन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया। जो शिवाय के निर्माता कुमार मंगत और तथाकथित फिल्म समीक्षक और अभिनेता कमाल राशिद खान के बीच टेलीफोनिक बातचीत है। तीन मिनिट 19 सेकंड लंबे इस क्लिप में कुमार मंगल केआरके से पूछ रहे हैं कि  उन्होंने करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के पक्ष में क्यों ट्वीट की और अजय देवगन की फिल्म पर हमला बोला। इस दौरान केआरके ने कहा कि करण जौहर ने उन्हें 25 लाख रुपए दिए हैं। 
 
कमाल आर खान (केआरके एक्सपोज्ड) नाम के इस वीडियो में, कमाल कहते सुनाई देते हैं,"करण जौहर का तो थोड़ा सा करना पड़ता है ना" आगे कमाल खान कहते हैं, "उसका तो मैं फेवर करूंगा ही, मैंने आपको पहले ही बता दिया, जो आदमी 25 लाख भेजे, उसको तो फेवर करना ही पड़ेगा।"
 
इसके बाद मंगत भी केआरके को रुपए देने की पेशकश करते सुने जा रहे हैं। इस पर केआरके कह रहे हैं कि उन्होंने शिवाय को फ्री में प्रमोट किया होता परंतु उन्हें फिल्म के हीरो (अजय देवगन) से चिढ़ है क्योंकि अजय के जन्मदिन पर कमाल ने उन्हें बधाई का संदेश भेजा और अजय ने इसका जवाब नहीं दिया। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें