अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' की रिलीज डेट आई सामने
सोमवार, 11 नवंबर 2019 (12:23 IST)
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'मैदान' की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। यह फिल्म फुटबॉल के खेल के ऊपर बनी है। जिसमें अजय देवगन मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
अजय देवगन की यह फिल्म अगले साल 27 नवंबर को रिलीज होगी। मैदान' में अजय देवगन के साथ नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश नजर आएंगी।
इस फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं। कोच रहीम के नेतृत्व में भारतीय फुटबॉल टीम 1956 के ओलिंपिक्स में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
इस फिल्म में 1952-1962 का 10 सालों का भारतीय फुटबॉल का दौर दिखाया जाएगा। जिसे भारतीय फुटबॉल का सुनहरा दौर माना जाता है। सैयद अब्दुल रहीम के नेतृत्व में भारतीय फुटबॉल टीम 1956 के ओलिंपिक्स में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
अजय देवगन इस समय कोलकाता में फिल्म के तीसरे शेयड्यूल की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन 'बधाई हो' फेम निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा कर रहे हैं। वहीं, फिल्म को बोनी कपूर, आकाश चावला और अरुणावा जॉय सेनगुप्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं।