अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को भूटान में मिला नया दोस्त, तस्वीरें हो रही वायरल
रविवार, 10 नवंबर 2019 (17:54 IST)
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है। सोशल मीडिया पर इनकी साथ तस्वीरें आते ही वायरल हो जाती हैं। अनुष्का और विराट इन दिनों वेकशन मनाने भूटान गए हुए हैं। जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही है।
हाल ही में अनुष्का ने फिर से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो और विराट एक डॉग संग पोज देते दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों में अनुष्का और विराट दोनों बेहद खुश नज़र आ रहे हैं।
गौरतलब है कि अनुष्का को जानवरों से बेहद प्यार है और वो अक्सर इनके साथ अपना वक्त बिताती हैं। अनुष्का और विराट पिछले काफी समय से भूटान में नेचर का लुत्फ उठा रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का आखिरी बार 'ज़ीरो' मूवी में नज़र आई थीं, जिसमें शाहरुख खान और कैटरीन कैफ भी अहम भूमिका में थे। अभी तक उन्होंने अपनी अपकमिंग मूवी को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है।