जाह्नवी ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे पापा। आप हमेशा मुझसे पूछते हैं कि मुझे एनर्जी कहां से मिलती हैं, मुझे ये एनर्जी आपसे ही मिलती है। आपको जागते हुए देखना और हर दिन आपको वो करते हुए देखना, जिससे आप प्यार करते हैं।
आप मुझे प्रेरित करते हैं, मुझे प्रोत्साहित करते हैं, आप हमेशा सबसे अच्छे पिता रहे हैं लेकिन अब आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं। आई लव यू। मैं आपको गौरवान्वित करूंगी। आप दुनिया की सभी खुशियों के हकदार हैं और मैं उम्मीद और प्रार्थना करती हूं कि ये साल आपके लिए बहुत अच्छा रहे।'