Shaitaan Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' को दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। महाशिवरात्रि के मौके पर रिलीज हुई इस हॉरर थ्रिलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की थी। 'शैतान' ने पहले दिन 15.21 करोड़ रुपए का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।
वहीं अब फिल्म के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आया गया है। पॉजिटिव रिव्यू और माउथ पब्लिसिटी से इस फिल्म ने और रफ्तार पकड़ ली है। दूसरे दिन मूवी के कलेक्शन में बंपर उछाल देखने को मिला है।
'शैतान' ने दूसरे दिन 19.18 करोड़ रुपए का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इसी के साथ शैतान का टोटल कलेक्शन 34.39 करोड़ रुपए हो गया है। रविवार को फिल्म के कलेक्शन में और इजाफा देखने को मिल सकता है। कयास लगाए जा रहे है कि यह फिल्म तीसरे दिन 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर यह पहला मौका है, जब
कोई हॉरर फिल्म इस तरह का कलेक्शन कर रही है। फिल्म में आर माधवन पहली बार विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं ज्योतिका भी इस फिल्म में अहम किरदार में हैं। 'शैतान' का निर्देशन विकास बहल ने किया है।