Adult star passes away: एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। 26 साल की एडल्ट स्टार सोफिया लियोनी का निधन हो गया है। वह मियामी की रहने वाली थीं। एक हफ्ते पहले सोफिया को उनके अपार्टमेंट में बेहोश पाया गया था। सोफिया के सौतेले पिता ने उनकी मौत की जानकारी साझा की है।
खबरों के अनुसार जब सोफिया लियोनी के परिवार ने उनसे कॉल पर संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया था। ऐसे में जब उनके फ्लैट पर जाया गया तो वह वहां मृत मिलीं। एडल्ट स्टार का निधन कैसे हुआ इस मामले में फिलहाल जांच चल रही है।
सोफिया के पिता ने GoFundMe पर स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, उसकी मां और परिवार की ओर से भारी मन से मुझे हमारी प्यारी सोफिया के निधन की खबर साझा करनी पड़ रही है। सोफिया की अचानकर मौत ने उनके परिवार और दोस्तों को अंदर से झकझोर कदिया है।
एक्ट्रेस के पिता ने बताया कि सोफिया को उनके परिवार ने 1 मार्च 2024 को अपने अपार्टमेंट में बेहोश पाया था। मौत के कारणों का स्थानीय पुलिस जांच कर रही है। उसे घूमने का शौक था और वह हमेशा अपने आस-पास के सभी लोगों को खुश रखने के तरीके ढूंढती थीं।