क्या 'बेल बॉटम' के गाने 'मरजावां' का पोस्टर मेकर्स ने किया चोरी? सोशल मीडिया पर लगा आरोप

Webdunia
शुक्रवार, 6 अगस्त 2021 (18:55 IST)
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' इन‍ दिनों चर्चा में बनी हुई है। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। अब फिल्म का पहला गाना 'मरजावां' रिलीज हो चुका है। लेकिन यह गाना रिलीज होते ही फिल्म पर चोरी का आरोप लग गया है। 

 
दरअसल, इस गाने के रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर इसका पोस्टर शेयर किया गया था। इस पोस्टर में अक्षय कुमार और वाणी कपूर ट्रेन से लटकते हुए रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं। स्टाइलिश रेट्रो लुक में, यह जोड़ी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।
 
सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अक्षय कुमार के गाने का यह पोस्टर एक ट्रैवल इन्फ्लुएंसर के फोटो की कॉपी है। इस पोस्टर के वायरल होते ही अक्षय कुमार को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाने लगा है।
 
कुछ यूजर्स अक्षय का पक्ष भी ले रहे हैं। उनका कहना है कि बिना सेफ्टी के ट्रेन से लटकते हुए पोज देना कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स कर चुके हैं। अब अक्षय और वाणी भी इसे कॉपी करते नजर आ रहे हैं।
 
बता दें कि 'मरजावां' गाने को गुरजनर सिंह ने लिखा और कंपोज किया है और संगीत गौरव देव और कार्तिक देव ने दिया है। इस गाने को असीस कौर और गुरजनर सिंह ने गाया है। 
 
बता दें कि 'बेल बॉटम' 19 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज होगी। सिनेमाघर में रिलीज होने के कुछ समय बाद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग किया जाएगा। इस फिल्म को 3डी में भी रिलीज किया जाएगा। अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में लारा दत्ता, हुमा कुरैशी, वाणी कपूर और आदिल हुसैन जैसे कलाकारों को अहम भूमिकाओं में देखा जाएगा।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख