बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सेल्फी' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान अक्षय ने एक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। अक्षय कुमार ने 3 मिनट में सबसे ज्यादा सेल्फी लेने का नया रिकॉर्ड बनाया है।
हाल ही में अक्षय कुमार मुंबई में 'सेल्फी' के प्रमोशन के लिए अपने फैंस के बीच पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने फैंस के साथ जमकर सेल्फी क्लिक की। अक्षय ने महज तीन मिनट में 184 सेल्फी ली। इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।
इससे पहले यह रिकॉर्ड अमेरिका के जेम्स स्मिथ के नाम दर्ज था। उन्होंने तीन मिनट में 168 सेल्फी का रिकॉर्ड बनाया था। अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर करके खुशी जाहिर की है।
अक्षय कुमार ने लिखा, मैंने जो कुछ भी हासिल किया है और मैं जीवन में जहां भी हूं, अपने प्रशंसकों के बिना शर्त प्यार की वजह से हूं। यह उन्हें विशेष उपहार देने का मेरा तरीका था। यह स्वीकार करते हुए कि वे मेरे पूरे करियर में मेरे साथ कैसे खड़े रहे।
उन्होंने लिखा, अपने प्रशंसकों की मदद से हमने 3 मिनट में सबसे ज्यादा सेल्फी लेने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आप सभी को धन्यवाद। यह बहुत खास था और मैं इसे हमेशा याद रखूंगा। अब सेल्फी ही सेल्फी होंगी। शुक्रवार को आप सभी से सिनेमाघरों में मिलते हैं।
फिल्म सेल्फी में अक्षय कुमार के साथ इमरान हाशमी, नुसरत भरूचा और डायना पेंटी अहम किरदार में हैं। यह फिल्म 24 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। Edited By : Ankit Piplodiya