Bigg Boss 18 : अनुराग कश्यप की हुई घर में एंट्री, बहन नम्रता को याद कर इमोशनल हुईं शिल्पा शिरोडकर

WD Entertainment Desk

बुधवार, 4 दिसंबर 2024 (15:58 IST)
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' के घर में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। इसी बीच निर्देशक अनुराग कश्यप बतौर गेस्ट बिग बॉस के घर में एंट्री करने जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट से दिल खोलकर बातें की और उनकी क्लास भी लगाई। 
 
हाल ही में मेकर्स ने शो का प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो में बिग बॉस हाउस में अनुराग कश्यप की एंट्री होती दिखती है। अनुराग सबसे पहले शिल्पा शिरोडकर को अपने पॉडकास्ट में बुलाते है। अनुराग शिल्पा से कहते हैं, लोग कहते हैं कि आप बहुत डिप्लोमेटिक हैं। इस पर शिल्पा कहती हैं, बिग बॉस के कंटेस्टेंट उनके रिश्तेदार नहीं है, जो उनका हाथ पकड़कर साथ देंगे। 
 
इसके बाद शिल्पा शिरोडकर इमोशनल हो जाती हैं और अनुराग को बताती हैं कि शो में आने से पहले उनका अपनी बहन नम्रता शिरोडकर से झगड़ा हो गया था, अब वह उन्हें काफी मिस कर रही है। शिल्पा ने कहा, बिग बॉस के घर में आने से पहले दो हफ्तों तक अपनी बहन से बात नहीं कर पाईं। अपनी बहन की याद करते हुए शिल्पा भावुक हो जाती हैं और रोने लगती हैं।
 
अनुराग ने शिल्पा से यह भी पूछा कि घर से बेघर हो चुके सदस्यों में से वह किस सदस्य को सबसे ज्यादा याद करती हैं? इसके जवाब में शिल्पा ने हेमा शर्मा और गुणरत्न सदावर्ते का नाम लिया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी