'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग के दौरान घायल हुए अक्षय कुमार, शूट कर रहे थे एक्शन सीन

WD Entertainment Desk
शुक्रवार, 24 मार्च 2023 (14:35 IST)
बॉलीवुड के दो एक्शन स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जल्द ही फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर' कर रहे हैं। बीते दिनों इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हुई थी। इन दिनों 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग स्कॉटलैंड में चल रही है। हाल ही में स्कॉटलैंड में शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार घायल हो गए हैं।

 
खबरों के अनुसार अक्षय कुमार को ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी है और उन्होंने अपने बाकी हिस्सों की शूटिंग को जारी रखा है। हालांकि सेट पर फिलहाल खास एक्शन सीक्वेंस को रोक दिया गया है, लेकिन वो क्लोज-अप शॉट्स के साथ शूटिंग जारी रखेंगे।
 
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय टाइगर एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान घायल हुए। अभी उनके घुटने पर ब्रेसेस लगे हैं। फिल्म का स्कॉटलैंड शेड्यूल टाइम पर खत्म हो इ‍सलिए अक्षय ने क्लोज अप सीन्स की शूटिंग करने का फैसला किया है। 
 
वाशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स अली अब्बास जफर द्वारा लिखित और निर्देशित एएजेड फिल्म के सहयोग से 'बड़े मियां छोटे मियां', जिसे वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर ने प्रोड्यूस किया हैं। यह पूजा एंटरटेनमेंट एक्शन एंटरटेनर दिसंबर 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख